Ayushman Card Hospital Suchi 2024 : केंद्र सरकार के द्वारा Ayushman Card Scheme का शुभारंभ किया गया है इसके अंतर्गत गरीब वर्ग के लोगों को सरकार के द्वारा 5 लाख रूपये तक की राशि स्वास्थ बीमा के तौर पर प्रदान की जाएगी ताकि कोई गंभीर बीमारी होने की स्थिति में वह अपना उपचार करवा सके। हम आपको बता दें किAyushman Card Scheme के तहत आप अपना इलाज किसी भी Ayushman Card Scheme के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में करवा सकते हैं।
ऐसे में अगर आपके पास Ayushman Card Scheme है और आप online तरीके से Hospital list चेक करना चाहते हैं कि आपके शहर में कौन-कौन से ऐसे Hospital list है जो Ayushman Card Scheme के अंतर्गत सरकार ने सूचीबद्ध किया है ताकि अगर आपको कोई बीमारी हो जाए तो आप उसका उपचार आसानी से करवा सके इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Ayushman Card Scheme Hospital लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
What is Ayushman Card Scheme?
Ayushman Card Scheme भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक स्वस्थ संबंधित सरकारी योजना है जिसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था। इसके माध्यम से देश के गरीब और के लोगों को सरकार के द्वारा ₹500000 की राशि स्वास्थ बीमा के तौर पर प्रदान किया जाएगा।
ताकि गंभीर बीमारी होने की स्थिति में अपना उपचार किसी भी सरकारी या प्राइवेट Hospital में करवा सके जोAyushman Card Scheme के अंतर्गत सरकार के द्वारा सूचीबद्ध किया गया है योजना का प्रमुख मकसद गरीब वर्ग के लोगों को स्वस्थ संबंधी सहायता उपलब्ध करवाना है।
Which Diseases Are Treated Under Ayushman Bharat Yojana?
- जलने-कटने या घाव संबंधी शारीरकि समस्याओं का इलाज
- हृदय रोग से जुड़े इलाज
- हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज) (आपातकालीन रूम पैकेज जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो)
- (सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज )
- (सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज)
- (आंतरिक तंत्रिका विकिरण संबंधी इलाज) (कैंसर से जुड़े इलाज)
- (मानसिक विकारों से जुड़े इलाज)
- (नवजात शिशुओं से जुड़ी समस्याओं का इलाज)
- (मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ीसमस्याओं का इलाज)
- (प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं का इलाज )
- (आंखों से जुड़ी समस्याओं का इलाज)
- (मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी समस्याओं का इइला
- )(हड्डियों से सम्बन्धित समस्याओं का इलाज)
- (कान, नाक और गले से संबंधित समस्याओं का इलाज)
- (छोटे बच्चों से जुड़े इलाज )
- (छोटे बच्चों का ऑपरेशन)
- (प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार संबंधी सर्जरी वाले इलाज)
- (गंभीर चोटों के कारण शरीर में पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)
- (कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)
- (कैंसर का ऑपरेश
- (मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
- कोरोना बीमारी का उपचार
Ayushman Card Hospital Suchi Check
- सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत जन अरोग्य योजना की official website पर क्लिक करना होगा।
- अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- यहां पर आपको Find hospital के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Hospital सर्च संबंधित कई प्रकार की जानकारी जैसे-
- राज्य का नाम
- जिला का नाम
- हॉस्पिटल का प्रकार (Hospital Type)
- हॉस्पिटल का नाम (Hospital Name)
- Speciality
- Empanelment Type का विवरण आपको दर्ज करना है
- नीचे की तरफ आपको कैप्चा कोड भरकर search के बटन पर क्लिक करना हैं।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Hospital के लिस्ट पूरी ओपन हो जाएगी जिसमें आप आसानी से देख पाएंगे कि आपके शहर का कौन सा प्राइवेट या सरकारी Hospital Ayushman Card Scheme के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है
- इस तरीके से आपAyushman Card Hospital List चेक कर सकते हैं।
Which Diseases Are Not Treated Under Ayushman Bharat Yojana?
- अपेंडिक्स का ऑपरेशन
- मलेरिया का इलाज
- हार्निया का ऑपरेशन
- बवासीर का इलाज
- पुरूष हाइड्रोसिल का इलाज
- पुरूष नसबंदी
- आंतो की सूजन
- पेचिश का इलाज
- HIV एड्स का इलाज
- बच्चेदानी का ऑपरेशन
- शरीर के अंगों को जोडने की प्रक्रिया
- गांठ संबंधित बीमारी
- यौन रोग
- गुर्दे का दर्द
- मूत्राशय के संक्रमण का इलाज
- आंतों के बुखार का इलाज
- नाडी ग्रन्थि का इलाज
Important links
Home Page | Click Here |