fbpx

LIC नें पेश किये 4 नये प्लान देंगे लाखों का फायदा, महिला निवेशको को होगा करोड़ो का लाभ

LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसके बहुत से Plan Popular है। लाइफ Insurance Corporation की तरफ से 4 नए Insurance Corporation लॉन्च किए गए हैं। 5 अगस्त 2024 से ये प्लान ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीदे जा सकते हैं। इन Plans के नाम है LIC Digi Term, LIC Yuva Term, LIC Digi Credit Life, और LIC Yuva Credit Life। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती की तरफ से इन Plans को लांच किया गया है।

LIC Yuva Term को ऑफ़लाइन खरीदा जा सकता है। LIC का Digi Term Plan केवल एलआईसी की Official Website के माध्यम से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आपको एलआईसी की Official Website पर जाकर डीटेल्स चेक करनी होगी।

LIC की तरफ से लॉन्च किये गए ये प्लान युवाओं के लिए काफी बेनिफिशियल हो सकते हैं। जो युवा अपने जीवन के प्रारंभिक अवस्था में टर्म Insurance लेने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए ये अच्छे प्लान हो सकते हैं क्योंकि एलआईसी की तरफ से टर्मInsurance के जरिए लोन लायबिलिटी को कवर करने के लिए प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया गया है। LIC युवा क्रेडिट लाइफ प्लान अपने Agents (इंटरमिडिएरिज) के माध्यम से ऑफलाइन मोड के जरिए खरीदा जा सकता है।

इससे पहले हम आपको एलआईसी के नए Term Plans के बारे में जानकारी दें हम आपको ये बता देना चाहते हैं कि आखिर टर्म प्लान क्यों खरीदना चाहिए?

आपको बता दे Term Plan एक ऐसा जीवन बीमा प्रोडक्ट है जो निश्चित पॉलिसी अवधि के दौरान जोखिम के समय फुल कवरेज प्रदान करता है। इसका उद्देश्य है कि अगर पॉलिसी अवधि के दौरान Policyholder की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु लाभ का भुगतान करके Beneficiar को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। इन Plans में कम प्रीमियम पर उच्च जोखिम कवर होता है। बीमा धारक के Beneficiar को वित्तीय सहायता मिलती है और वित्तीय देनदारी को भी ये प्लान कवर करते हैं। यही कुछ विशेष कारण है जिस वजह से टर्म प्लान में निवेश करना अच्छा माना जाता है।

ये एक प्योर रिस्क प्लान है। अगर पॉलिसी की अवधि में बीमा धारा की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में यह प्लान उसके परिवार को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी प्रदान करता है। LIC’s Digi/LIC’s Yuva Term Plan एक individual लाइफ प्लान है। मृत्यु होने पर ये प्लान बेनिफिट की गारंटी देता है। इस प्लान की विशेषताएं इस प्रकार से है…

  • इस प्लान को लेने की न्यूनतम आयु सीमा है 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा है 45 वर्ष।
  • Plan की मैच्योरिटी के समय न्यूनतम आयु 33 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • बीमा राशि की बात करें तो इस प्लान के तहत न्यूनतम बीमा राशि 50 लाख रुपए है और अधिकतम मूल बीमा राशि है 5 करोड रुपए।
  • महिलाओं के लिए इस प्लान के तहत विशेष Priuam की दरें प्रदान की जाती है और आकर्षक उच्च बीमा राशि में छूट का लाभ भी दिया जाता है।

ये एक Pure-risk Plan है। जो नॉन लिंक्ड, पर्सनल, नोन-पार बीमा योजना के तहत आती है। इसमें पॉलिसी अवधि के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो लाभ कम मिलता है। इसकी खास बातें इस प्रकार से है–

  • पॉलिसी लेते समय व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय व्यक्ति की न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • पॉलिसी में जमा करने के लिए न्यूनतम धनराशि 50 लाख और अधिकतम मूल बीमा राशि 5 करोड रुपए निर्धारित करी गई है।
  • आकर्षक उच्च बीमा राशि में छूट का लाभ भी इन पॉलिसीयों के तहत मिलता है। महिलाओं के लिए कम प्रीमियम दरे लागू होती है।
  • पॉलिसी के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो देय राशि और स्वीकार दावा मृत्यु पर बीमित राशि का किया जाएगा। शर्त ये है कि पॉलिसी चालू कंडीशन में होनी चाहिए।
  • पॉलिसी की शुरुआत के समय पॉलिसी होल्डर के लिए उपयुक्त ऋण ब्याज दर का विकल्प भी मौजूद है।
  • ये प्लान युवा वर्ग के लिए काफी अच्छा प्लान है। पूरी डिटेल्स के लिए आप LIC की Offcial Website पर जाकर इसकी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

Important links

Home Page Click here

Leave a Comment