Low Cibil Score 500-600 Personal Loan मिलेगा या नहीं: महंगाई जिस हिसाब से तेजी से बढ़ रही है कई बार हमें अचानक से बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में हम बहुत सारी बैंक एनबीएफसी और लोन Appction के माध्यम से अपनी जरूरत के लिए तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। अपनी निजी जरूरत के लिए जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो तुरंत आपको लोन मिल जाता है लेकिन खराब सिबिल स्कोर के साथ लोन प्राप्त कर पाना बहुत मुश्किल होता है।
अगर आपका भी सिबिल स्कोर कम है तो आप यह है जरूर जानना चाहते होंगे कि आपको लोन मिल सकता है या नहीं और अगर मिलता है तो कौन देता है और कितना देता है पूरी जानकारी आज इस आर्टिकल में आपको मिलेगी इसके लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए
What is CIBIL Score?
सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 अंक के बीच की एक संख्या होती है जो यह बताती है कि हम बैंक के माध्यम से लेनदेन करने या क़िस्त चुकाने में कितने सक्षम हैं अथवा नहीं आपके बैंक से जवाब लोन लेते हैं तो आपका यही Cibil Score चेक किया जाता है। इसमें सामान्य तौर पर आपका Loan चुकाने का रिकार्ड देखा जाता है। अगर आपने पिछले का ही लोन लेकर उसको सही समय पर चुकाया है तो सामान्य तौर पर आपका Cibil Score अच्छा होता है।
How much CIBIL Core is Required To Get A loan
अगर आप किसी Prasonal Loan के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपका Cibil Score ही सबसे प्रमुख साधन है अगर आप अनसिक्योर्ड लोन लेना चाहते हैं तो मिनिमम 700 सिबिल स्कोर होना जरूरी है बहुत सारी NBFC or Financial Institutionऐसे भी है जो इससे कम सिबिल स्कोर पर भी आपको लोन दे देते हैं लेकिन ज्यादातर बैंक आपको 700 से कम सिबिल स्कोर होने पर Loan नहीं देते हैं
How much loan do you get if your CIBIL score is less than 700?
पहली बार Loan के लिए आवेदन करते समय आपका Cibil Score चेक नहीं किया जाता है। लेकिन जब आप दूसरी बार लोन के लिए आवेदन करते हैं तो पिछला लोन आपने किस प्रकार से चुकाया। यह जरूर चेक किया जाता है Sibil स्कोर 700 से कम है तो बैंक पूरे मामले की जांच करने के बाद सहमत होकर ही आपको लोन दे सकते हैं।
अगर आपने पिछला लोन समय पर नहीं चुकाया है फिर भी आप दोबारा लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो कभी भी आपको लोन नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में कोई भी बैंक के संस्था आपको आसानी से लोन नहीं देती है।
How much loan Can Be Obtained if The CIBIL Score is 500 To 600
बहुत सारी NBFC ऐसी है जो आपको 500 या 600 सिबिल स्कोर होने पर भी loan दे देती हैं। लेकिन सामान्य तौर पर आपको इसके लिए बहुत ही छोटा लोन राशि दी जाती है जो ₹5000 से लेकर ₹25000 के बीच में हो सकती है।
Which NBFC Gives loan on low CIBIL Score
कुछ प्रमुख NBFC जैसे KreditBee, Navi Loan आदि ऐसीLOan Appction है जहां पर आप कम Cibil Score होने पर भी अपनी जरूरत के अनुसार अपने Adhar Card और PanCard के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इस प्रकार से लोन प्राप्त करने पर आपको बहुत ज्यादा ब्याज देना होता है लेकिन अगर आपको Emergency जरूरत है तो आप इस प्रकार के Appction से लोन ले सकते हैं।
Important Links
Home Page | Click Here |