Prime Minister Shri Narendra Modi के द्वारा लागू करवाई गईPM Housing Scheme के अंतर्गत गरीब तथा आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों के लिए जिनके पास रहने को घर नहीं है उनको बिना किसी खर्चे के मुफ्त रूप से घर बनवाने हेतु सहायता राशि दी जा रही है।
पक्के मकान के लिए दी जाने वाली सहायता राशि का कार्य पिछले वर्षों की तरह 2024 में भी संचालित है जिसके अंतर्गत लाखों व्यक्तियों के लिए यह सुविधा दी जानी है जो पात्र होने पर भी पिछले वर्षों से वंचित है वह 2024 में इस लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।
PM Housing Scheme का लाभ 2024 में वितरण करने के लिए केंद्र सरकार एवं योजना के तत्वाधान में वर्ष की शुरुआती तौर से ही आवेदन करवाए जा चुके हैं जिसके अंतर्गत सफल आवेदक व्यक्तियों के लिएBeneficiary List को जारी किया जा रहा है।
Pradhan Mantri Awas Yojana List
PM Housing Scheme की Beneficiary List में उन सभी लाभार्थियों के नाम दर्ज करवाए गए हैं जिन्होंने 2024 में आवेदन किया है तथा उनके लिए इसी वर्ष जल्दी पक्के मकान के निर्माण हेतु सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाने वाली है।
ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए इस लिस्ट में जाकर अपना नाम अवश्य चेक करना चाहिए तथा अगर लिस्ट में नाम उपलब्ध होता है तो आपके लिए मकान का कार्य निर्माण जल्दी प्रारंभ करवाया जाएगा। Beneficiary List योजना के official portal पर ही जारी करवाई गई है।
List of PM Housing Scheme Released Separately
PM Housing Schemeके अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के दोनों व्यक्तियों के लिए पक्के मकान की सुविधा दी जा रही है जिसके अंतर्गत इन लाभार्थियों के लिए अलग-अलग प्रकार सेBeneficiary List को जारी करवाया जा रहा है।
PM Housing Scheme में शहरी व्यक्तियों की Beneficiary List एवं ग्रामीण व्यक्तियों के लिए अलग से लिस्ट जारी करवाई जा रही है ताकि जो व्यक्ति जिस भी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं वह उस लिस्ट में अपना नाम सुगमता से चेक कर सके।
PM Housing Scheme list Released State wise
PM Housing Schemeकी लाभार्थी सूचियां को कई चरणों में जारी किया जाने वाला है जिसके अंतर्गत जैसे-जैसे उम्मीदवारों के आवेदन सफल किए जाएंगे वैसे ही उनके नाम को online माध्यम से लाभ देने हेतु प्रकाशित करवा दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के द्वारा जारी करवाई गई यह नई लिस्ट राज्यवार जारी की गई है जिसके अंतर्गत सभी उम्मीदवार जिस भी राज्य से हैं उस राज्य की जानकारी का चयन करके online माध्यम से लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं तथा उसमें अपनीBeneficiary List स्थिति देख सकते हैं।
Documents Required To check The PM Awas Yojana list
अगर आप यह जानना चाहते हैं किBeneficiary List में अपना नाम चेक करने के लिए कौन सी जानकारी आवश्यक है तथा किस प्रक्रिया के दौरान आप लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं तो आपके लिए बता दें कि लिस्ट में नाम चेक करने के लिए मुख्य रूप से आपको अपना पंजीकरण नंबर आवश्यक होगा।
पंजीकरण नंबर के अलावा आप अपने मोबाइल नंबर से भी इस लिस्ट के विवरण को प्राप्त कर सकते हैं। online पेज में लिस्ट निकालने के लिए आपको केवल अपनी स्थानीय जानकारी चयनित करनी होगी इसके बाद आप लिस्ट देख सकेंगे।
List Available in Government office
अगर आपके लिए ऑनलाइन Beneficiary List जारी करने में कोई परेशानी आ रही है तथा आप ऑनलाइन नहीं बल्कि ofline माध्यम से अपने लाभ के विवरण की स्थिति को जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ofline सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
ofline लिस्ट का विवरण देखने के लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय या पंचायत भवन में जाने की आवश्यकता होगी।इस प्रकार से आप जारी करवाई गई नई लिस्ट का विवरण चेक कर सकते हैं क्योंकि यह नई लिस्ट कार्यालय में उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
How To Check The Beneficiary list of PM Awas Yojana?
PM Housing Scheme नई Beneficiary List देखने के लिए आपको official website पर जाना होगा।
official website के होम पेज पर आपके लिए मेन्यू का opction दिखाई दे रहा होगा उसे क्लिक करें।
मेनू के ऑप्शन मैं आपके लिएBeneficiary List क्षेत्र में जाने की आवश्यकता होगी जिसमें आपके लिए जारी की गई लिस्ट की लिंक दी जाएगी।
आपके लिए उपलब्ध करवाई गई इस लिंक पर क्लिक करना होगा एवं आगे बढ़ाना होगा।
अब आपके लिए online पेज में स्थानीय पता जैसे राज्य, जिला, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत या नगर पंचायत का चयन करना होगा।
यह जानकारी चयन करके आपको सर्च के opction पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके लिए लिस्ट उपलब्ध करवाई जाएगी।
लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको सर्चबार में अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद अगर आपका नाम इस लिस्ट में दर्ज करवाया गया है तो स्थिति आपके सामने होगी।
Important links
Home Page | Click Here |