fbpx

उज्ज्वला योजना लिस्ट 2024 – PMUY सूची, लाभार्थी सूची, Ujjwala Yojana LPG List

सरकार द्वारा ujjwala yojana BPL न्यू लिस्ट 2024 जारी कर दी गई है। जिन आवेदकों का नाम ujjwala yojana लिस्ट में होगा उन्हें PMUY का लाभ प्राप्त होगा। जो आवेदक अपना नाम सूची (my lpg ujjwala yojana list) में देखना चाहते है, वह pmuy.gov.in की लाभार्थी सूची में अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से देख पाएंगे।

प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी उज्ज्वला योजना गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान करता है। देश के BPL कार्ड धारकों और आर्थिक रूप से कमजोर ,पिछड़े वर्ग के नागरिकों को लाभ प्राप्त करने के लिए योजना को 2.0 के नाम से दोबारा शुरू किया है। इसके माध्यम से सरकार सिलिंडर नागरिकों को मुफ्त में प्रदान करेगी और इसके साथ-साथ गैस चूल्हा भी उन्हें दिया जायेगा।

सरकार द्वारा ujjwala yojana लाभार्थियों सूची जारी कर दी गयी है जो आवेदक लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है। वह PMUY लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें (ujjwala yojana list name check) नीचे दी गयी प्रक्रिया से देख सकते हैं –

  • सबसे पहले भारत पेट्रोलियम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपने अनुसार किसी एक गैस कंपनी को सेलेक्ट करना होगा। (आवेदक वही गैस कंपनी चुने जिसके जरिये आपने ujjwala yojana का आवेदन किया था)
  • अब नए पेज पर आपको उज्ज्वला बेनेफिशरी के दिए गए opction पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आप पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना राज्य, जिला सेलेक्ट कर लें और कैप्चा कोड को भर दें।
  • अब आप sbmit baton पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने लिस्ट व क्षेत्र का नाम खुल कर आ जायेगा।
  • योजना का उद्देश्य यह है, कि देश में गरीब परिवार की महिलाओं को खाना पकाने हेतु गैस सिलिंडर प्रदान करना है।
  • जिन महिलाओं के पास BPL कार्ड होगा उन्हें योजना के माध्यम से गैस सिलिंडर और चूल्हा प्रदान किया जायेगा। जिसके माध्यम से वह आसानी से इसका प्रयोग करके बीमारियों व धुंवे से बच सकेंगे
  • आर्थिक रूप से कमजोर गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार की महिलाओं को फ्री गैस सिलिंडर दिया जायेगा।
  • सरकार लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में गैस खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर करेगी।
  • पहली सिलिंडर की किश्त देने के 15 दिन बाद दूसरी सिलिंडर की किश्त भी लाभार्थी को भेज दी जाएगी।
  • जिन नागरिकों के पास 5 किलो के गैस सिलिंडर है उनको 3 महीने में 8 सिलिंडर देने की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
  • आवेदक के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये पोर्टल के माध्यम से अपना नाम ujjwala yojana BPL न्यू लिस्ट 2024 में देख सकेंगे।
  • हर महीने लाभार्थियों को 1 फ्री गैस सिलिंडर दिया जायेगा।
  • इसके अलावा गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के 3 एलपीजी सिलिंडर फ्री में दिए जायेंगे।
  • यदि जो नागरिक अपने घरों से बाहर कहीं दूसरी जगह किराये पर रह रहे है और यदि उनके पास निवास प्रमाणपत्र नहीं है तो भी ऐसे नागरिक उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत गैस कनेक्शन की सुविधा ले सकते है।
  • ujjwala yojana का लाभ केवल देश के गरीब परिवार की महिलाएं ले सकती है।

ग्रामीण आवास योजना के SC/ST नागरिक
SECC 11 के तहत लिस्टड नागरिक
BPL कार्ड धारक
अंत्योदय योजना के तहत आने वाले
वनवासी
OBC वर्ग के नागरिक
द्वीप में रहने वाले नागरिक
नदी किनारे रहने वाले

Ujjwala Beneficary status चेक करने के लिए आप सबसे पहले अपने गैस प्रदाता कंपनी की my.ebharatgas की आधिकारिक Website पर जाएं।
Website के होम पेज पर Ujjwala Beneficary का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक कर आप एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे।

  • अब नए पेज पर आने के बाद अपने राज्य , जिले आदि से संबंधित डिटेल्स को डालें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके द्वारा लिए गए गैस कनेक्शन से संबंधित सभी डिटेल्स आ जायेगी।
  • इस तरह से आप उज्ज्वला गैस कनेक्शन के स्टेटस को online चेक कर सकते हैं।

Important links

Home Page Click Here

Leave a Comment