fbpx

Without Cibil 7000 Mobile Loan: बिना सिविल के मिलेगा ₹7000 का लोन, जाने 2 मिनट में बैंक अकाउंट में कैसे आएगा पैसा

Without Cibil 7000 Mobile Loan: जाने अनजाने में हमारे द्वारा की गई गलतियों की वजह से हमारा Cibil स्कोर कई बार बहुत कम हो जाता है। Cibil स्कोर कम होने के बाद हमें आसानी से कोई भी लोन नहीं मिलता है। कई बार आपको छोटेPersonal Loan, की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन Cibil स्कोर कम होने की वजह से आपको वह भी मिलना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप आरबीआई Approved Website या मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से मात्र 2 मिनट में ही आवेदन करके ₹7000/– का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

यह ₹7000 का लोन ऐसे लोगों के लिए बहुत ही काम का साबित हो सकता है। जैसे Student, Professional, Male, Female जिन्हें अचानक पैसों की जरूरत है। इस प्रकार से लोन ऑनलाइन माध्यम से लेना 100% सुरक्षित है लेकिन आपको सिर्फRBI द्वारा मान्यता प्राप्त एप्लीकेशन से ही लोन लेना है। इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

  • इस लोन का सबसे अच्छा फायदा यही माना जाता है कि आप घर बैठे अपने smart foneकी मदद से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्रकार के लोन के माध्यम से आप ₹1000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं, जिसके लिए चुकाने हेतु आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिलता है।
  • आपको सिर्फRBI द्वारा Approved की गई एनबीएफसी से ही लोन लेना है।
  • यहां पर आप आसानी से अपना Personal Loan, Credit Line, Pay Later, Product Loan प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस लोन के लिए कोई भी भारतीय आसानी से आवेदन कर सकता है, जिसके लिए आपको सिबिल स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • लोन के लिए जब आप आवेदन करेंगे तो आपसे किसी भी प्रकार का भुगतान पहले नहीं लिया जाता है।
  • पूरी प्रक्रिया सिर्फ कुछ मिनट की होती है और आपको तुरंत लोन भी मिल जाता है।
  • एक भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच में है वह इस प्रकार का लोन ले सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो हर महीने सैलरी प्राप्त कर रहे हैं और सैलरी उनके Savings account or salary account में आती है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास Aadhar card से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • जिस भी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप आवेदन कर रहे हैं उसकी सर्विस आपकी लोकेशन पर उपलब्ध होनी चाहिए।
  • अगर आप भी Without Cibil 7000 Mobile Loan लेने का मन बना रहे हैं तो आपको अपनी किस्तों का भुगतान समय पर करना है।

अगर आपको कम सिबिल पर भी लोन चाहिए तो आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ दस्तावेज आपको पहले से ही तैयार करके रख लेने हैं।

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास pancard और Adharcard होना जरूरी है।
  • online आवेदन करने के दौरान आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी।
  • मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी आपको वेरीफाई करना होगा ताकि लोनAgreement को आप साइन कर सके।
  • इस प्रकार के लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की salary slip की आवश्यकता नहीं है।
  • बैंक अकाउंट से संबंधित डिटेल आपके पास होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की Eamilहोना आवश्यक है।
  • बिना सिबिल स्कोर के अगर आप 7000 का लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको 15% से लेकर 36% तक का ब्याज देना पड़ सकता है।
  • आवेदन करने के दौरान आपके यहां परProcessing Fees देनी होगी जो लोन का 10% या अधिकतम 10000 हो सकती है।
  • आपके यहां पर लोन के लिए NACH का Approved देना होता है जिससे आप कभी भी अगर किस्त समय पर जमा नहीं करवाते हैं तो आपके ऊपर Penaltyलगाई जाएगी।
  • लोन के लिए जो भी खर्च लगेंगे उसके ऊपर 18% की GST भी आपको अतिरिक्त देना होता है।

यहां पर बहुत सारे ऐसेApplications and websites है जहां पर आप ₹7000 के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे हम आपको कुछ लिस्ट बता रहे हैं जहां पर आप ₹1000 से लेकर 10 लख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप लोन का किस्तों का भुगतान समय पर करते रहते हैं तो आपका सिविल स्कोर भी धीरे-धीरे बढ़ता रहता है। आपके यहां पर लोन प्राप्त करने के लिएKYC Process को पूरा करना होगा। हालांकि यहां पर आपके बिना salary slip के भी एक छोटा लोन मिल जाता है।

  • Moneytap – 5 लाख रूपये लोन की लिमिट
  • Simpl – 25000 तक ऑनलाइन लोन
  • Mobikwik – 2 लाख तक फ़ोन से ऑनलाइन लोन
  • Lazypay– 5 लाख तक मोबाइल से ऑनलाइन लोन
  • Freopay– 8000 तक का ऑनलाइन लोन
  • Ring – 2 लाख की लिमिट तक फ़ोन से लोन
  • Rapidpaisa – 15000 तक फ़ोन से लोन
  • Privo – 5 लाख तक का मोबाइल लोन
  • IND Money – 50000 तक ऑनलाइन लोन
  • Rupeeredee – 20000 तक का पर्सनल लोन
  • Rapidrupee – 25000 तक का ऑनलाइन लोन
  • Creditt – 30000 तक बिना क्रेडिट स्कोर ऑनलाइन लोन
  • Branch – 50000 तक का कैश लोन मोबाइल से
  • Intamoney – 50000 तक का फ़ोन से लोन
  • Fairmoney – 60000 तक मोबाइल से लोन
  • Truebalance – 1 लाख तक ऑनलाइन लोन
  • Hero Fincorp loan – 3 लाख तक लोन
  • Kissht – 2 लाख तक लोन
  • Kreditzy – 3 लाख तक लोन
  • Kreditbee – 5 लाख तक लोन
  • हमने आपके ऊपर कुछ Appction की लिस्ट दी है। आप जिस Appction के माध्यम से ₹7000/– के मोबाइल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसको अपने मोबाइल मेंInstall and download कर ले।
  • इसके बाद जब पहली बार इस Appction को ओपन करेंगे तो यहां पर आपको कुछ आवश्यक जानकारी अपने मोबाइल नंबर औRegister with Email ID करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने Online selfie bank details pan card aadhar card details दर्ज करना होगा और मोबाइल नंबर पर आए OTP की मदद से वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक लोन ऑफर किया जाएगा जहां पर आपको कितना लोन चाहिए आप उसकी जानकारी दे सकते हैं और सबमिट कर सकते हैं।
  • लोन एग्रीमेंट को आपको ओटीपी के माध्यम सेverifyकरना जरूरी है जब आपकाLoan Approvalहो जाता है तो लोन Approval की राशि सीधे ही आपके बैंक Accuont में भेज दी जाएगी।

Important links

Home Page Click Here

Leave a Comment